Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, दो सैनिकों की मौत

BIG BREAKING: Major accident during cannon practice at Mahajan Field Firing Range, two soldiers died

राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. इस दौरान बम फटने की जानकारी सामने आई है. इस हादसे में दो सैनिकों की मौके पर मौत हो गई और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली सेंटर पर हुआ है. हादसे में गंभीर रूप से घायल सैनिक को सूरतगढ़ के मिल्ट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: