Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : ईडी की बड़ी कार्रवाई, चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर मारी छापेमारी, DMF घोटाले में जांच जारी

CG RAID BREAKING: Big action by ED, raids conducted at the house of rice businessman Rafiq Memon, investigation continues in DMF scam.

रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर छापेमारी की। ईडी की टीम फर्जी बिलिंग और DMF (District Mineral Foundation) घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई कर रही है।

DMF घोटाले में बड़े खुलासे –

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को ईडी ने DMF घोटाले में कोर्ट में निलंबित आईएएस रानू साहू, माया वारियर और अन्य 16 आरोपियों के खिलाफ 8,021 पन्नों का चालान पेश किया था। इसमें 169 पन्नों में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन दर्ज की गई है। ईडी ने इस मामले में 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रुपये के घोटाले का चालान पेश किया था।

रफीक मेमन पर आरोप –

ईडी की कार्रवाई में चावल कारोबारी रफीक मेमन को घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप है। फर्जी बिलिंग के जरिए कथित तौर पर घोटाले के पैसे के लेन-देन का मामला सामने आया है।

जांच जारी –

ईडी की टीम ने रफीक मेमन के घर छानबीन शुरू कर दी है और उनसे पूछताछ की जा रही है। DMF घोटाले के विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच तेज की गई है, और इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: