chhattisagrhTrending Now

एक और IED ब्लास्ट में ग्रामीण महिला की मौत, तो दूसरी और पांच लाख के नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा। नक्सली अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए लगातार उत्पात मचा रहे हैं. इस बीच कौशलनार में नक्सलियों के प्लांट किये गए आईईडी के विस्फोट होने से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. वहीं एक पांच लाख की इनामी नक्सली और LOS कमांडर हड़मे ने दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है.

IED धमाके में महिला की मौत

कौशलनार में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. घटना बारसूर थाना क्षेत्र के कोहकाबेड़ा इलाके की है, जहां 35 वर्षीय मनारु अकाली लकड़ी बीनने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव रॉय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह प्रेशर IED था, जिसकी चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पांच लाख की इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

दूसरी ओर, नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू’ (घर वापसी अभियान) को एक बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा में LOS कमांडर हड़मे, जो कि पांच लाख की इनामी नक्सली है उसने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. हड़मे लंबे समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थी और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रही.

Share This: