chhattisagrhTrending Now

शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस आज, समाज पार्टी और छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर 10 दिसम्बर 2024। राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी एवं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान स्थल जय स्तंभ चौक में चौथे वर्ष में दोपहर 1:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक क्रांतिकारी वीर नारायण सिंह जी के व्यक्तित्व,कृतित्व पर अंतरराष्ट्रीय पंडवानी कलाकार चेतन देवांगन द्वारा पंडवानी तर्ज पर शौर्य गाथा प्रस्तुत किया गया।अंतर्राष्ट्रीय एका अभिनय कलाकार सुश्री ममता आहार एवं उनकी स्कूली छात्राओं द्वारा क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण सिंह के ऊपर जन जागरण गीत प्रस्तुत किया गया।राष्ट्रीय लोक कलाकार राकेश तिवारी द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के शौर्य गाथा पर आधार आल्हा तर्ज पर गीत प्रस्तुत किया गया।राष्ट्रीय स्तर के मधुर कवि मीर अली मीर द्वारा दो गीत पेश किया गया। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय रामायणिक नंदकुमार साहू के मंडली द्वारा खुद के रचित शहीद वीर नारायण सिंह के शौर्य गाथा को पंथी धुन में पेश कर तालियां बटोरी।दोपहर 3:00 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह के व्यक्तित्व,कृतित्व पर गोष्टी किया गया।जिसके अध्यक्ष वरिष्ठ इतिहासकार डॉ रमेंद्र मिश्र ने किया। प्रमुख प्रतिभागी थे वरिष्ठ इतिहासकार के.के.अग्रवाल,शिक्षाविद डॉ.घनाराम साहू,प्रेस क्लब रायपुर के महासचिव डॉ.वैभव पांडे आदि थे। गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए डॉ.घनाराम साहू ने क्रांतिकारी वीर नारायण सिंह के व्यक्तित्व पर खोज पूर्ण इतिहास को रेखांकित किया।डॉ.के.के.अग्रवाल के द्वारा वीर नारायण सिंह के बलिदान स्थल जय स्तंभ चौक को प्रमाणित करते हुए विचार रखा गया।

डॉ.वैभव पांडे द्वारा यह कहा गया कि दूसरे क्षेत्र के क्रांतिकारी शहीदों के इतिहास को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ के गौरव पुरुष शहीद वीर नारायण सिंह के इतिहास को शासन प्रशासन द्वारा उपेक्षित किया गया।गोष्टी के अध्यक्ष भाषण में डॉ रमेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि हमारे क्षेत्र में क्रांतिकारी और शहीदों का लंबा श्रृखंला निकला है।लेकिन उसे गहन खोज करने एवं राष्ट्रीय भवन एवं स्थल को संरक्षित करने की जरूरत है। कार्यक्रम के प्रभारी एवं अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,वेगेद्र सोनवेर,लालाराम वर्मा,महेंद्र कौशिक छन्नू साहू,विमल ताम्रकार,बृजबिहारी साहू,अशोक कश्यप,विशरु राम कुर्रे, श्यामूराम सेन,हेमसागर पटेल,नाथूराम सिंह,बोधन यादव,नाथुराम सिन्हा, जगदम्बिका साहू,भगत वर्मा, शुभकरण साहू,ठाकुरराम सिन्हा,चंद्र प्रकाश साहू,रामसिंग कंवर,गंगा प्रसाद कंवर,प्यारेलाल धीवर,बिशरू ध्रुव, श्रीमती मुनू बाई पटेल,राधाबाई सिन्हा,रितु महंत,टूकेश्वरी ध्रुव,धनेश्वरी यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैली निकल कर संध्या 5:30 बजे जय स्तंभ चौक में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दिया।मंच संचालन छसपा के संगठन सचिव एवं किसान मोर्चा के प्रवक्ता श्री जागेश्वर प्रसाद ने किया।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: