Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, कल लेंगे शपथ

BIG BREAKING: Devendra Fadnavis will become the new Chief Minister of Maharashtra, will take oath tomorrow

मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलते हुए देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा की ओर से घोषणा की गई है कि फडणवीस कल शपथ ग्रहण करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के शीर्ष नेता भी शामिल हो सकते हैं। फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मंत्रिमंडल के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इससे पहले फडणवीस ने 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था और उनकी प्रशासनिक क्षमता को व्यापक सराहना मिली थी। इस बार सरकार गठन के दौरान फडणवीस ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा।”

इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई दिशा देखने को मिलेगी।

 

 

birthday
Share This: