Trending Nowशहर एवं राज्य

HUMAN TRAFFICKING RAID BREAKING : NIA ने मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड के मामले में 6 राज्यों में की बड़ी छापेमारी

HUMAN TRAFFICKING RAID BREAKING: NIA conducts major raids in 6 states in case of human trafficking and cyber fraud.

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मानव तस्करी और साइबर फ्रॉड मामले में 6 राज्यों के 22 जगहों पर छापेमारी की। एनआईए को इस मामले में विदेशी लिंक होने का शक है, जिसके चलते इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह रैकेट कई देशों से जुड़ा हुआ है, और 2024 में एनआईए ने मामले की जांच शुरू की थी।

साइबर फ्रॉड के जरिए बिहार के गोपालगंज के युवाओं को विदेश में नौकरी देने के नाम पर लुभाया गया था, लेकिन जब वे विदेश पहुंचे, तो उन्हें फर्जी कॉल सेंटर में बंधक बनाकर साइबर क्राइम करने के लिए मजबूर किया गया। म्यांमार और लाओस से इस रैकेट के तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

यह कार्रवाई एनआईए की ओर से हाल के महीनों में की गई छापेमारी का हिस्सा है, जिसमें पहले 5 अक्टूबर को पांच राज्यों में आतंकवादी साजिश और टेरर फंडिंग के मामलों में भी छापेमारी की गई थी। एनआईए की टीम ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर भी छापे मारे थे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: