Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : आज “द साबरमती रिपोर्ट” देखेंगे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय

CG NEWS: Chief Minister Vishnudev Sai will watch “The Sabarmati Report” today

रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज रात्रि 8 बजे द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने मैग्नेटो मॉल जाएंगे। राज्‍य सरकार ने इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की है।

बता दें कि 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्‍सप्रेस में हुई आगजनी की घटना पर आधारित इस फिल्‍म को छत्‍तीसगढ़ के साथ ही मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: