AAP FIRST LIST BREAKING : आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

AAP FIRST LIST BREAKING: Aam Aadmi Party releases first list of 11 candidates
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं.
बता दें कि दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था. इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं.
किसे कहां से टिकट?
1. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे.
2. किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे.
3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे.
4. रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी.
5. लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे.
6. बदरपुर से राम सिंह (नेता जी) उम्मीदवार होंगे.
7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे.
8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे.
9. घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे.
10. करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे.
11. मटियाला से सुमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे.