Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रायपुर में शीतकालीन सत्र की तैयारी शुरू, नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखा

CG BREAKING: Preparations for winter session begin in Raipur, Leader of Opposition writes letter to Governor

रायपुर। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गयी है। 16 दिसंबर से शीतकालीनी सत्र होना है। इधर, कांग्रेस ने सिर्फ चार दिन के सत्र को लेकर सवाल उठाये हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्र की तारीखों में बदलाव को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है।

चरणदास महंत ने अपने लिखे पत्र में गुरु घासीदास जयंती का हवाला दिया है। राज्यपाल रमेन डेका को सत्र की तिथि को लेकर लिखे पत्र में तारीखों में बदलाव करने का आग्रह किया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती है। गुरु घासीदास जयंती पूरे प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस आयोजन सिर्फ एक ही तारीख को नहीं होता, बल्कि अलग-अलग तारीख को अलग-अलग जगह पर आयोजित किये जाते हैं। जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि भी शरीक होते हैं।

गुरु घासीदास जयंती को वजह बताकर सत्र की तारीखों में बदलाव का आग्रह किया गया है। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र की अधिसूचना सोमवार को जारी हुई थी। अधिसूचना में कहा गया है कि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र आयोजित होगा। सत्र में कुल चार बैठकें होगी।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: