chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: रिमांड खत्म हों पर गिरफ्तार आरोपी Saumya Chaurasia को EOW ने कोर्ट में किया पेश

BREAKING NEWS: रायपुर। आय से अधिक मामले में सौम्या चौरसिया को EOW ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। आज रिमांड खत्म होने पर EOW ने कोर्ट में पेश किया है। कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सौम्या की पिछले दिनों आय से अधिक मामले में भी EOW ने गिरफ्तार किया था। सौम्या चौरसिया ने ACB/EOW की कोर्ट में पेश किया।

कस्टम मिलिंग मामला

कस्टम मिलिंग घोटाले में गिरफ्तार मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी और कारोबारी रोशन चंद्राकर को भी EOW ने कोर्ट में पेश किया. इनकी 15 दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो गई थी. हालांकि, EOW ने उनकी और रिमांड की मांग नहीं की.

आबकारी घोटाला मामला

आबकारी घोटाले में EOW ने आज तीसरा पूरक चालान कोर्ट में पेश किया. यह चालान करीब 2,000 पन्नों का है, जिसमें तीन आरोपियों- अनिल टुटेजा, सुनील दत्त, और विकास अग्रवाल के खिलाफ दस्तावेज शामिल हैं. यह चालान ACB/EOW की विशेष अदालत में दाखिल किया गया.

 

Share This: