FORTUNE 100 MOST POWERFUL BUSINESSMAN : मुकेश अंबानी फॉर्च्यून की 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में शामिल
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/11/download-2024-11-14T192447.636-750x400.jpg)
FORTUNE 100 MOST POWERFUL BUSINESSMAN: Mukesh Ambani included in the list of Fortune’s 100 most powerful people.
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने एक बार फिर से देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है. अमीरों की लिस्ट में एशिया में नंबर 1 की कुर्सी पर बैठे मुकेश अंबानी ने फॉर्च्यून मैगजीन के पावरफुल बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय बन गए हैं. पॉपुलर मैगजीन फॉर्च्यून ने बुधवार को बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय मुकेश अंबानी है. उन्हें इस लिस्ट में 12वां स्थान मिला है.
अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नंबर
फॉर्च्यून ने 100 सबसे पावरफुल बिजनेस पर्सन की सूची में मुकेश अंबानी को शामिल किया गया है, उन्हें इस लिस्ट में 12वां स्थान मिला है. वहीं दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क लिस्ट में टॉप पर हैं. टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स समेत कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 319 अरब डॉलर है. हाल ही में अमेरिका की सत्ता में वापसी करने वाले अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें डीओजीई क कमान भी सौंप दी है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर AI चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेंसन हुआंग हैं, जबकि तीसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला है.
लिस्ट में कौन-कौन से नाम
इस लिस्ट में जाने-माने निवेशक वॉरेन बफे, जेमी डिमन और ऐपल के सीईओ टिम कुक, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग , ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन जैसे नाम शामिल है. वहीं लिस्ट में भारतीय मूल के 6 बिजनेसमैन का नाम शामिल है. मुकेश अंबानी को इस लिस्ट में 12वीं रैंकिंग मिली है. फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट के मुताबिक देस और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति कमाई के साथ-साथ दान के मामले में भी आगे है. हाल ही में जारी हुरुन इंडिया लिस्ट के मुताबिक उन्होंने एक साल में 407 करोड़ रुपये का दान किया.दानवीरों की लिस्ट में वो दूसरे पायदान पर है. रिलायंस ने टेलीकम्युनिकेशन और एनर्जी सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन किया है।