chhattisagrhTrending Now

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने छत्तीसगढ़ को दी 20 हजार करोड़ की सौगात, सड़क निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (आईआरसी) के 83वें अधिवेशन का उद्घाटन किया. यह अधिवेशन चार दिनों तक चलेगा, जिसमें सड़क निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा और उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद रहे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात दी.

छत्तीसगढ़ को मिली 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मांग पर गडकरी ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें 4 लेन करने के लिए डीपीआर की स्वीकृति दी. सिंगल लेन को टू लेन की स्वीकृत दी. रायपुर में चार फ्लाईओवर निर्माण करने की घोषणा की. रायपुर के सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी दी है.

पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन पर जोर

केंद्रीय मंत्री ने पेड़ों की कटाई को लेकर कहा कि रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं उसका ट्रांसप्लांट करें. उन्होंने कहा कि NHI पर अब तक हमने साढ़े 3 करोड़ पेड़ ट्रांसप्लांट किए हैं. छत्तीसगढ़ का नेशनल हाइवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमेरिका की तरह होगा.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: