CG BREAKING : शिक्षकों की नई करतूत, स्कूलों में नेटवर्किंग मार्केटिंग का खेल, शिक्षा विभाग ने दिया नोटिस
CG BREAKING: New act of teachers, game of networking marketing in schools, education department gave notice
कोरबा। सरकारी शिक्षकों ने स्कूल को नेटवर्क मार्केटिंग का हब बना दिया है। वे विभिन्न कंपनियों के उत्पादों को दूसरे स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों के बीच प्रचारित करने के धंधे में लगे हुए हैं। स्कूल के समय में व्यावसायिक चर्चा के लिए कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती थी। ऐसी गतिविधियों की शिकायत के बाद कनकी मिडिल स्कूल के एक शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि, शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण शिक्षकों की पहुंच न सिर्फ छात्रों तक बल्कि अभिभावकों क भी होती है। शैक्षणिक पहल को बढ़ावा देने के बजाय कुछ शिक्षक नेटवर्किंग के जरिए स्कूल समय में निजी कंपनियों के उत्पाद बेचने में लगे हुए हैं। कनकी में एक शिक्षक के खिलाफ एक अभिभावक ने जिला शिक्षा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कि वह स्कूल समय में उत्पाद बेच रहा है और गोष्ठी कर रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि यह गंभीर मामला है। यह भी सामने आया है कि शिक्षक न सिर्फ अभिभावकों से जुड़ रहा था बल्कि स्कूल समय में अन्य स्कूलों के शिक्षकों से भी चर्चा के लिए जुड़ रहा था। इससे छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। अधिकारी ने बताया कि, कनकी के अलावा लेमरू में भी कुछ शिक्षकों के नेटवर्किंग मार्केटिंग में शामिल होने की सूचना मिली है। फिलहाल इन मामलों से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।