Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘भूल भुलैया 3’
Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: नई दिल्ली। भूल भुलैया 2 के दो सफल पार्ट्स के बाद अब कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म का तीसरा पार्ट भी ऑडियंस के हवाले हो चुका है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से हुई है। दोनों ही फिल्मों के अब तक दो-दो पार्ट्स आ चुके हैं और वह बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे हैं। सिंघम अगेन के साथ ‘बाजीराव’ की पुलिस फोर्स जहां और भी बड़ी और मजबूत हो गई है, वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ की लेगेसी को कार्तिक आर्यन ने बड़े ही अच्छे से संभाला है।
‘सिंघम अगेन’ और भूल भुलैया 2 दोनों के बीच ही इंडिया ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी नेक टू नेक कॉम्पीटिशन चल रहा है। चलिए देखते हैं वर्ल्डवाइड भूल भुलैया 3 ने टोटल कितनी कमाई की है।
दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की हुई कमाई
कार्तिक आर्यन-विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड मूवी ने 55.30 करोड़ की कमाई कर ली थी।
OTT पर मचा रही तहलका
शुक्रवार के बाद शनिवार को भी दुनियाभर में रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन की मूवी ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने दुनियाभर में शनिवार को सिंगल डे पर टोटल 52 करोड़ तक की सिंगल डे पर कमाई की। अनीस बज्मी की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 107 करोड़ तक का हुआ है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने टोटल 20 करोड़ रुपए कमाए हैं।
भूल भुलैया 3 वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड 107 करोड़ रुपए
सिंगल डे 52 करोड़-शनिवार
ओवरसीज 20 करोड़ रुपए