chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: देश के सड़क परिवहन मंत्री इस तारीख को आएंगे रायपुर, इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन में होंगे शामिल

CG NEWS: रायपुर। देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी रायपुर आ रहे हैं। दरअसल प्रदेश में पहली बार भारतीय सड़क कांग्रेस का 83 वां वार्षिक अधिवेशन होने जा रहा है। रायपुर शहर इस कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा। ये कार्यक्रम 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा। भारत की हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इं​डोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां होंगे। 4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा होगी। ये भी तय होगा कि आगे आने वाले दिनों में भारत और छत्तीसगढ़ में किस तकनीक से अधिक टिकाऊ सड़कें बनाई जा सकती हैं।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देशभर से 3000 प्रतिनिधि इस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं। दुनिया में निर्माण के क्षेत्र में जो नई टेक्नोलॉजी आ रही है, जो नए प्रयोग हो रहे हैं उन सबकी चर्चा यहां पर होगी। हमने निर्धारित किया है कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति सभ्यता से पूरे देश के लोगों को परिचित करा सकें। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खनिज, पर्यटन, वन, की ताकत को भी हम वहां प्रदर्शित करने वाले हैं । देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी यहां उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

Share This: