CG NEWS : छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में जयसिंह अग्रवाल की अनदेखी, राजनीतिक लाभ के बाद उपेक्षा
CG NEWS: Jaisingh Aggarwal ignored in Chhattisgarh Mahtari temple, neglected after political gains
कोरबा। कोरबा में स्थित छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर, जिसकी स्थापना पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की थी, अब उपेक्षा का शिकार हो गया है। चुनाव हारने के बाद अग्रवाल ने मंदिर की देखरेख बंद कर दी, जिससे मंदिर के कपाट बंद पड़े हैं और पूजा-पाठ भी नहीं हो रही है।
भाजपा नेताओं की उदासीनता भी सवालों के घेरे में है, खासकर जब जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने स्वीकार किया कि उन्हें मंदिर के अस्तित्व की जानकारी नहीं थी।
यह घटनाक्रम नेताओं की आस्था और भक्तिभावना के प्रति सवाल उठाता है, जो केवल सत्ता प्राप्ति तक सीमित लगती है। छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर जनता की आस्था का प्रतीक है, और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए इसे प्रशासन के सुपुर्द करना उचित होगा।