देश दुनियाTrending Now

Delhi Air Pollution: पिछले तीन साल में सबसे प्रदूषित रही इस बार की दीवाली, देखें आकड़े

Delhi Air Pollution: नई दिल्ली। इस बार की दीवाली तीन सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही है। पराली जलाने के मामलों में आई तेजी, पटाखे जलाए जाने और मौसमी कारकों से दिल्ली के वायु गुणवत्ता स्तर में पिछले दो सालों के मुकाबले गिरावट देखने को मिली। हालांकि तेज रफ्तार हवा ने एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं पहुंचने दिया।

दिल्ली में इस बार मानसून का सीजन सामान्य से अच्छा रहा था। इसके चलते वायु गुणवत्ता भी पहले की तुलना में साफ-सुथरी रही थी। लेकिन, अक्टूबर महीने की दस तारीख के बाद से ही वायु गुणवत्ता खराब होने लगी और 13 तारीख से हवा खराब श्रेणी में चली गई।

दिल्ली की हवा पर पड़ने लगा पराली की धुएं का असर

इसके बाद से केवल एक दिन ऐसा रहा है जब वायु गुणवत्ता का स्तर 200 के नीचे आया हो। हवा की रफ्तार कम होने और पराली के धुएं का असर अब दिल्ली की हवा पर साफ दिखाई देने लगा है। अभी तक मौसम का जो रुख दिख रहा है, उससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि दीवाली के पहले तो हवा बेहद खराब श्रेणी में रहेगी ही लेकिन दीवाली के दिन यानी 31 तारीख को ही हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है।

साल 2023 में दीवाली के दिन हवा सबसे ज्यादा थी साफ-सुथरी

लेकिन हवा की तेज रफ्तार ने ऐसा नहीं होने दिया। सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल यानी 2023 में दीवाली से पहले और दीवाली के दिन हवा सबसे ज्यादा साफ-सुथरी रही थी।

साल 2015

दीवाली से पहले 10 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक : 353
दीवाली के दिन 11 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 343

साल 2016

दीवाली से पहले 29 अक्टूबर ,वायु गुणवत्ता सूचकांक: 403
दीवाली के दिन 30 अक्टूबर वायु गुणवत्ता सूचकांक: 431

साल 2017

दीवाली से पहले 18 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 302
दीवाली (19 अक्टूबर) वायु गुणवत्ता सूचकांक: 319

साल 2018

दीवाली से पहले 06 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 338
दीवाली (07 नवंबर), वायु गुणवत्ता सूचकांक : 281

साल 2019

दीवाली से पहले 26 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 287
दीवाली 27 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 337

साल 2020

दीवाली से पहले 13 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 296
दीवाली14 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 414

साल 2021

दीवाली से पहले 03 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 314
दीवाली 04 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 382

साल 2022

दीवाली से पहले 23 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 259
दीवाली के दिन 24 अक्टूबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 312

साल 2023

दीवाली से पहले 11 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 220
दीवाली के दिन 12 नवंबर, वायु गुणवत्ता सूचकांक: 218

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: