CG NEWS : जिलाधीश कार्यालयों में भ्रष्टाचार, छसपा ने मांगी जांच और कार्रवाई
CG NEWS: Corruption in District Magistrate offices, Chhasp seeks investigation and action
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी समाज पार्टी के अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर, दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद, लालाराम वर्मा, चेतन देवांगन, वेगेन्द्र सोनवेर, महेंद्र कौशिक, बृजबिहारी साहू, भुवनलाल पटेल, विमल ताम्रकार, अशोक कश्यप, श्यामूराम सेन और जगदम्बिका साहू, राजपाल टंडन ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आईएएस, आईपीएस और जिलाधीश कार्यालय धन उगाही का अड्डा बन गए हैं। उन्होंने मांग की है कि:
– उपाध्याय बाबू की आत्महत्या के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।
– राजधानी रायपुर और अन्य जिलों के कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाए।
– तीन-तीन साल में स्थानांतरण रोस्टर कैबिनेट से पास किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच पड़ताल हो तो पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी जेल में होंगे।