chhattisagrhTrending Now

PM Modi Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ का जिक्र, नारायणपुर के बुटलू राम माथरा के कार्यों की तारीफ की

PM Modi Mann ki Baat: नारायणपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) की 115वीं कड़ी में कई जरूरी मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम देवगांव निवासी बुटलू राम माथरा के उत्कृष्ट कार्यों का जिक्र करते हुए उनकी सराहना की. उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति बुटलू राम की निष्ठा को सराहा और देशवासियों के लिए प्रेरणा बताया.

कौन है बुटलू राम माथरा

बुटलू राम माथरा, जो कि कक्षा 5 तक ही पढ़े हैं, मुख्य रूप से वह एक किसान हैं और साथ ही बांस से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का यंत्र बनाते हैं. वे लोगो को इसी कला कृति के चलते रोजगार भी प्रदान करते हैं. बुटलू राम के प्रोडक्ट देश विदेशों में बहुत बिकते है, बुटलू राम के प्रोडक्ट देश विदेशों में बहुत बिकते हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में कई बार पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार बुटलू राम माथरा के प्रयासों को बढ़ावा देगी – मुख्यमंत्री साय

प्रधानमंत्री द्वारा बुटलू राम माथरा की प्रशंसा के बाद, मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से बुटलू राम माथरा के कार्यों की सराहना की गई है, जिसमें लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा को सराहा. चार दशकों से अबूझमाड़िया जनजाति की अनूठी लोक कला को बचाने और बढ़ाने में जुटे हैं बुटलूराम माथरा. लोक कला की धरोहरों को सहेजते हुए बुटलूराम ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया.

प्रधानमंत्री ने बुटलू राम के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत’ के प्रति योगदान की भी प्रशंसा की. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुटलूराम माथरा जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा- छत्तीसगढ़ सरकार माथरा जी के प्रयासों को बढ़ावा देगी.’

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: