CG BREAKING : पुलिस हिरासत में NHM कर्मचारी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

CG BREAKING: NHM employee dies in police custody, family members make serious allegations against police
बलरामपुर। बलरामपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस हिरासत में एक NHM कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और अत्याचार का आरोप लगाया है।
मृतक युवक के पिता शांति राम मंडल ने बताया कि पुलिस ने तीन दिन तक उन्हें और उनके बेटे को थाने में बुलाकर मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने जांच की घोषणा की है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
शैलेंद्र पांडे ने बताया कि 29 सितंबर को एक महिला की गुम होने की शिकायत दर्ज की गई थी। इस संदर्भ में महिला के पति और ससुर से पूछताछ की जा रही थी। उन्होंने बताया कि युवक ने बाथरूम में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था पर विश्वास रखने की बात कही है। भीड़ पर नियंत्रण पाया गया है।