सीएम साय ने कर्मचारियों को दिया बड़ा गिफ्ट, 12 हजार रुपए बोनस देने का किया ऐलान
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी मुख्यालय डंगनिया में छत्तीसगढ़ की तीनों पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के कर्मचारियों को अधिकतम 12000 रुपए बोनस देने की घोषणा की.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्या घर मुक्त बिजली योजना की प्रचार सामग्री का विमोचन किया. रूफ टॉप सोलर एक्सप्लोरर ऐप का लॉन्च किया. इसके अलावा हितग्राहियों के घर पर लगने वाली नाम पट्टिकाओं का वितरण भी किया. सीएम साय ने प्रदेश में विद्युत विकास पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए कैशलेस हेल्थ स्कीम भी लॉन्च की.
बता दें कि छत्तीसगढ़ पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 129, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 229 और पावर जेनरेशन कंपनी के 17 कनिष्ठ यात्रियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया गया है. इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, रोहित साहू, गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी उपस्थित रहे.