राजस्थान के कोटा में भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी स्कूल बस, हादसे में एक बच्चे की मौत और 50 घायल
राजस्थान। राजस्थान के कोटा में सोमवार दोपहर एक स्कूल बस सड़क दुर्घटना की शिकार बन गई। जानकारी के मुताबिक, बस की स्टीयरिंग व्हील फेल में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। बस मुख्य सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी। हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ।
इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हैं। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। बस के शीशे को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। कोटा उत्तर के वार्ड-29 के पूर्व पार्षद लटूर लाल के अनुसार अचानक बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। बस स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।
अप्रैल में बस हादसे में छह बच्चों की हुई थी मौत
दो दिन पहले बी हरियाणा के पंचकूला में एक स्कूल बस सड़क हादसे की शिकार बन गई थी। स्कूल में 45 बच्चों के अलावा टीचर भी मौजूद थे। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अप्रैल महीने में महेंद्रगढ़ में एक स्कूल बस की सड़क दुर्घटना हुई थी। इस दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। लोगों ने दावा किया था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया था।