CG VIRAL VIDEO : पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने को बड़े भाई ने मारा थप्पड़, वायरल हो रहा वीडियो ..
CG VIRAL VIDEO: Former State Vice President Sachchidanand Upasane slapped by elder brother, video going viral..
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने और उनके बड़े भाई जगदीश उपासने के बीच घरेलू संपत्ति को लेकर विवाद हुआ। सच्चिदानंद ने घर का ताला तोड़कर सामान निकालने की कोशिश की, जिस पर जगदीश ने उन्हें थप्पड़ मारा हैं। जगदीश ने सच्चिदानंद पर डकैती का आरोप लगाया है, जबकि सच्चिदानंद ने कहा कि जगदीश कांग्रेसियों के साथ मिलकर बीजेपी को बदनाम करने में लगे हैं।
https://www.instagram.com/reel/DBYOaGROsqm/?igsh=MWhzeWozZ2Vwc3RjaQ==
परिवारिक पृष्ठभूमि –
सच्चिदानंद और जगदीश 92 साल की रजनी ताई के बेटे हैं। रजनी ताई रायपुर की पहली महिला विधायक थीं। वह रायपुर की पूर्व विधायक और आरएसएस से जुड़ी हुई हैं।
विवाद की जांच –
जगदीश उपासने ने घटना का वीडियो और जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ सरकार से सुरक्षा की मांग करेंगे, क्योंकि उनकी मां की उम्र 92 साल है और उनका दाहिना कंधा टूटा हुआ है।
सच्चिदानंद का बयान –
सच्चिदानंद ने कहा कि जगदीश कांग्रेसियों के साथ मिलकर बीजेपी को बदनाम करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह थाने नहीं जाएंगे, क्योंकि यह परिवारिक मामला है। उन्होंने कहा कि जगदीश ने उनकी पत्नी से भी मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया था।