
RAIPUR BY-ELECTION : Ideal code of conduct effective in Raipur South
रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहित प्रभावशील हो गयी है।
उन्होंने बताया कि परसों 18 तारीख को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षासहित अन्य तैयारियों के संबंध में सीईओ रीना कंगाले ने बताया कि रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 अनारक्षित सीट है।
चुनाव के लिए निर्वाचन 1 रिटर्निंग अधिकारी एवं 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित हैं | नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25अक्टूबर,नामांकन पत्रों की संवीक्षा जांच 28, नाम वापसी की तिथि 30 अक्टूबर,मतदान 13 नवंबर और मतगणना की तिथि 23 नवंबर होगी। 25नवंबर से पहले निर्वाचन संपन्न होगा।
सीईओ ने बताया कि कानून व्यवस्था हेतु सुरक्षाबालों की 5 कंपनियां लगाई गयी हैं। तथा इन्हें आवश्यकतानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ, स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेण्टर में तैनात किया जाएगा।