Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

BREAKING : उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सुरेंद्र चौधरी बने डिप्टी सीएम

BREAKING: Omar Abdullah takes oath as Chief Minister of Jammu and Kashmir, Surendra Chaudhary becomes Deputy CM.

श्रीनगर। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की कवायद तेज है। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उमर अब्दुल्ला दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के सीएम बने हैं। वे 2009 में पहली बार सीएम बने थे।

उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों ने शपथ ली। सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सुरेंद्र चौधरी, उमर अब्दुल्ला सरकार में जम्मू क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। सकीना इटू, जावेद अहमद डार, सतीश शर्मा और जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली। सकीना इटू और जावेद अहमद डार पहले भी उमर सरकार में मंत्री रह चुके हैं। सतीश शर्मा निर्दलीय विधायक हैं।

सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, बाहर से समर्थन देगी –

इस बीच, कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर की नई सरकार को कांग्रेस का बाहर से समर्थन रहेगा। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने यह जानकारी दी।

कर्रा ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है। हम नाखुश हैं, इसलिए फिलहाल मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं।

उनके मुताबिक, कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की पुरजोर मांग की है। इसके अलावा कहा कि प्रधानमंत्री ने भी सार्वजनिक बैठकों में बार-बार इसका वादा किया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है।

इससे पहले शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका वाड्रा और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव श्रीनगर पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही डीएमके नेता डी राजा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: