IRAN RELEASED ISRAEL’S HIT LIST : ईरान की हिट लिस्ट में इजराइल के टॉप नेता, पीएम नेतन्याहू समेत 11 नाम शामिल
IRAN RELEASED ISRAEL’S HIT LIST: 11 names including Israel’s top leader, PM Netanyahu included in Iran’s hit list
ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी समेत 11 लोगों की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में जारी की गई है, जिसमें तस्वीरों के साथ 11 लोगों के नाम हैं. इस लिस्ट को “इजरायली आतंकवादियों के खात्मे की लिस्ट” के रूप में जारी किया गया है. यह कदम ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकते हैं.
बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 मिसाइलें दागी थी, जिनमें से कई मिसाइलें ईरान के ही क्षेत्रों में गिरी और कुछ इजरायली शहरों को हिट किया. ईरान के विपक्षी दलों के मुताबिक, कुछ मिसाइलें ईरान के इस्फहान और जांजन जैसे क्षेत्रों में गिरीं. इस हमले के बाद, इजरायल ने उत्तर और दक्षिण हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया है.
जब हिज्बुल्लाह चीफ का इजरायल ने किया खात्मा
ईरान के खुफिया मंत्रालय ने हिब्रू में एक धमकी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि वे जल्द ही इजरायल की सुरक्षा संस्थानों के प्रमुखों और प्रधानमंत्री को खत्म कर देंगे. ईरान तब लड़ाई के मूड में आ गया जब इजरायली सेना ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले में संगठन प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया. बीते दिनों मिसाइल हमले को भी ईरान ने उनकी और हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया की मौत का बदला बताया था.
लेबनान में इजरायली सेनी की घुसपैठ
इस बीच इजरायल की सेना ने लेबनान में घुसी हुई है. लेबनानी सेना ने एक बयान में कहा कि इजरायली सेना ने देश के दक्षिणी सीमा के खेरबेट यारून और अदाइस्सेह गांवों में 400 मीटर तक घुसपैठ की, फिर पीछे हट गई. हिजबुल्लाह ने कहा था कि उसने बुधवार को तड़के अदाइस्सेह में घुसपैठ करने वाली इजरायली सेना का सामना किया और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था.
ईरान की हिट लिस्ट में पीएम नेतन्याहू समेत ये नाम –
बेंजामिन नेतन्याहू – प्रधानमंत्री
योआव गैलेंट – रक्षा मंत्री
हर्जी हलेवी – जनरल स्टाफ़ के प्रमुख
टोमर बार – इज़रायली वायु सेना के कमांडर
सार सलामा – इजरायली नौसेना के कमांडर
तामिर यादई – ग्राउंड फोर्स के प्रमुख
अमीर बारम – जनरल स्टाफ के उप प्रमुख
अहरोन हलीवा – सैन्य खुफिया प्रमुख
ओरी गॉर्डिन – उत्तरी कमान के प्रमुख
येहुदा फॉक्स – मध्य कमान के प्रमुख
एलिएजर टोलेडानो – दक्षिणी कमान के प्रमुख