chhattisagrhTrending Now

Breaking News: छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी तैयार… CM साय बने नए अध्यक्ष, इन्हे भी मिली जिम्मेदारी

Breaking News: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। महासचिव के तौर पर विक्रम सिंह सिसोदिया को निर्वाचित किया गया जबकि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यकाल आज खत्म होने जा रहा है इसलिए संगठन की नई कार्यकारिणी की बैठक आज सिविल लाइन स्थित विश्राम गृह में आयोजित की गई जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी उपस्थित हुए थे।

पूर्व आइएएस अशोक अग्रवाल को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया जिन्होंने निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई और आज ओलंपिक एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया। एसोसियेशन के नए अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर खेल संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि अगले 2 साल में हम राष्ट्रीय खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ में करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि ओलंपिक में छत्तीसगढ़ का कोई खिलाड़ी यदि पदक जीतता है तो उसे अधिकतम 4 करोड़ की राशि ईनाम स्वरूप दी जाएगी। एसोसियेशन के नए महासचिव श्री विक्रम सिसोदिया ने सीएम का आभार जताया। इसके बाद नई कार्यकारिणी की सामान्य सभा का आयोजन किया गया। भाजपा नेता उज्जवल दीपक को संयुक्त सचिव बनाया गया है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: