Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भूपेश बघेल के करीबी के.के. श्रीवास्तव पर करोड़ों की ठगी का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी

CG BREAKING: K.K., close to Bhupesh Baghel. Srivastava accused of cheating worth crores, police busy in search

बिलासपुर। रायपुर पुलिस ने बिलासपुर में एक बड़ी छापेमारी की, जिसमें करोड़ों की ठगी के आरोपी के.के. श्रीवास्तव की तलाश की जा रही है। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 500 करोड़ रुपये का ठेका दिलाने का झांसा दिया था और इसके बदले में 15 करोड़ रुपये लिए थे।

पुलिस ने श्रीवास्तव के अज्ञेय नगर स्थित घर पर छापा मारा, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने लगभग 30 मिनट तक परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और इसके बाद रायपुर लौट आई।

श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने अपने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ नजदीकी संबंधों का फायदा उठाकर धोखाधड़ी की। इस मामले में तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने पहले भी कई बार बिलासपुर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है, लेकिन अभी तक श्रीवास्तव का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस की तलाश जारी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: