chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: क्या छग के नक्सल पीड़ितों क़ो पेंशन देगी साय सरकार, पढ़े पूरी खबर

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म करने डबल इंजन सरकार मोर्चा खोले हैं. एक ओर जहां सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर हमला बोल रहे हैं. तो दूसरी ओर लोन वर्राटू जैसे अभियान से नक्सलियों की घर वापसी कराई जा रही है. अब सरकार नक्सल पीड़ितों को पेंशन देकर आदिवासियों का विश्वास जीतने की तैयारी में है. दिल्ली से लौटे बस्तर पीड़ितों से मुलाकत कर डिप्टी CM विजय शर्मा ने बयान जारी करते हुए एक अच्छा संकेत दिया है, उन्होंने कहा है कि सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ितों क़ो पेंशन देगी, इस पर राज्य केंद्र सरकार विचार कर रही है, जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायगा.

आज गृहमंत्री ने दिल्ली से लौटे नक्सल पीड़ितों से मुलाक़ात की, CM साय दोपहर क़ो CM साय के साथ लंच करेंगे. डिप्टी CM विजय शर्मा ने आगे बताया कि सिर्फ पेंशन ही नहीं अन्य मुद्दों पर भी काम जारी है.

 

 

 

Share This: