chhattisagrhTrending Now

लोहारीडीह हिंसा मामले को लेकर इस दिन करेगी कांग्रेस प्रदेश बंद प्रदर्शन, मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग

कवर्धा। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोहारीडीह घटना स्थल से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज कवर्धा में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इसे लेकर कांग्रेस ने 21 सितंबर शनिवार को प्रदेश बंद का आवाह्न किया है.

लोहारीडीह हिंसा मामले के आरोपी की मौत के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस ने इस मामलें में पुलिस प्रशासन पर नाकामी के आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीटिंग जज से कराने की मांग रखी है. इसके अलावा कांग्रेस की मांग है कि कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए और रेगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जाए. इतना ही नहीं कांग्रेस ने सीएम साय से गृहमंत्री विजय शर्मा के जिले में हुई घटना के लिए उन्हें गृहमंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की भी की है.

जानिए क्या है लोहारीडीह हिंसा मामला

बता दें कि रविवार को कवर्धा जिले के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के मकान में आग लगा दी थी, जिसमें उप सरपंच की मौत हो गई. जबकि एक आदमी लापता है. इस दौरान लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. जिसके बाद पथराव हुआ. इस पथराव में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई थी. घटना के बाद जिलेभर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया था, जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए, तब जाकर पुलिस गांव में घुसी और स्थिति को कंट्रोल किया. मामले में पुलिस ने 170 लोगों को आरोपी बनाया है, और 69 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं आज लोहारीडीह की घटना में शामिल आरोपी प्रशांत साहू की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसे भी पढ़ें: लोहरीडीह हिंसा के आरोपी की जेल में मौत: मृतक प्रशांत की मां ने रो-रोकर बताई अपनी पीड़ा, कहा- पुलिसवालों ने सबको मारा, इधर पिटाई का दूसरा VIDEO आया सामने

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: