
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को विकीपीडिया (Wikipedia) को अवमानना का नोटिस जारी किया।साथ ही जमकर फटकार भी लगाई है। दरअसल, समाचार एजेंसी ANI ने विकीपीडिया पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। समाचार एजेंसी ने कहा है कि, विकीपीडिया ने अपने पेज पर ऐसी जानकारी लिखी, जिसमें एएनआई को वर्तमान सरकार के लिए ‘प्रचार उपकरण’ के रूप में संदर्भित किया गया। समाचार एजेंसी ANI ने विकिपीडिया पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
पूरा मामला
सुनवाई के दौरान जस्टिस नवीन चावला ने विकीपीडिया के आचरण पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “मैं अवमानना नोटिस जारी करता हूं। कोर्ट ने कहा, यदि आपको भारत पसंद नहीं है, तो कृपया भारत में काम न करें। हम सरकार से कहेंगे कि विकिपीडिया को भारत में ब्लॉक कर दिया जाए।” कोर्ट ने आगे पूछा कि आखिर उसने बेंच के उस आदेश पर अमल क्यों नहीं किया, जिसमें कहा गया था कि वह उन लोगों के बारे में जानकारी दें, जिन लोगों ने एएनआई के पेज में बदलाव किए हैं। विकीपीडिया ने कोर्ट में दलील दी कि उसका संस्थान भारत में नहीं है, इसलिए उनके अधिकारियों को कोर्ट में पेश में होने में वक्त लगेगा। कोर्ट अब इस मामले पर अक्टूबर में सुनवाई करेगी।