Trending Nowशहर एवं राज्य

LANDSLIDE IN VAISHNO DEVI : माता वैष्णो देवी मंदिर में भूस्खलन का कहर, 2 महिला तीर्थयात्रियों की मौत, लड़की गंभीर

LANDSLIDE IN VAISHNO DEVI: Landslide wreaks havoc in Mata Vaishno Devi temple, 2 women pilgrims dead, girl critical

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के नए रास्ते पर सोमवार को भूस्खलन होने से दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. वहीं एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. तीर्थयात्री मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी भूस्खलन के कारण वो लोहे के ढांचे के नीचे उसकी चपेट में आ गए.

घटनास्थल से सामने आए शुरुआती वीडियो में दिख रहा है कि रास्ते में काफी मलबा गिरा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.

भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और एक महिला सहित तीन घायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और रास्ते पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई.

रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने प्रारंभिक सूचना रिपोर्ट के हवाले से बताया कि घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक लड़की गंभीर रूप से घायल है.

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. महाजन कटरा के लिए रवाना हो गए हैं. कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर है.

इससे पहले, 2022 में नववर्ष के दिन, मंदिर में भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे.

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: