Madhya Pradesh: कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर, फूर्तीले चीते पवन की हुई मौत

Date:

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर मिल रही है। मंगलवार को एक नाले के पास नर चीता पवन मृत पाया गया। पवन जंगल में स्वतंत्र रूप से घूमने वाला एकमात्र चीता था, जबकि बाकी सभी बाड़ों में ही थे।

बता दें कि चीता पवन ने दो शावकों को जन्म दिया था: 3 जनवरी 2024 को चीता आशा से तीन शावक पैदा हुए, और 22 जनवरी 2024 को चीता ज्वाला से चार शावक पैदा हुए। सभी शावक जीवित हैं। पवन का पहले नाम ओबन था, वह नामीबिया के एरिंडी प्राइवेट गेम रिजर्व में चीता कंजर्वेशन फंड (CCF) द्वारा पुनर्वासित चीता का जंगली पोता था। जंगल में पैदा हुए दूसरी पीढ़ी के चीते के रूप में, पवन एक बेहतरीन शिकारी था।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पवन सुबह करीब 10:30 बजे नाले के किनारे मृत पाया गया। हाल ही में हुई बारिश के कारण नाला उफान पर था और पवन का सिर पानी में डूबा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि कोई बाहरी चोट नहीं थी। मौत का प्रारंभिक कारण डूबने का संदेह है, जिसकी अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी।

उल्लेखनीय है कि 17 सिंतबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में नामीबिया से लाकर आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। चिंता की बात तो यह है कि कुल 20 चीतों में से अब तक आठ चीतों की बीमारी व हादसे के चलते मौत हो गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related