देश दुनियाTrending Now

ED की बड़ी कार्रवाई: 3 कुख्यात भाइयों की 2.08 करोड़ की संपत्ति की जब्त, जानिए पूरा मामला

पटना । प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने बिहार के अखिलेश यादव, जयनंदन यादव, दिनेश यादव और उनके स्वजन के नाम आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गयी 2.08 करोड़ की 29 अचल संपत्तियां जब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने जांच में पाया कि तीनों भाई आदतन अपराधी हैं। इन पर आपराधिक षड्यंत्र, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और लूटपाट के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद के इस्तेमाल जैसे मामले दर्ज हैं।

बिहार पुलिस से ईडी के पास पहुंचा मामला

बिहार पुलिस ने अखिलेश, जयनंदन यादव और दिनेश यादव के खिलाफ आईपीसी, 1860 एवं आर्म्स एक्ट, 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में यह मामला ईडी को ट्रांसफर किया गया। ईडी ने तीनों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश पटना के समक्ष पीएमएलए 2002 के प्रविधानों के तहत मुकदमा दायर किया। न्यायालय ने तीनों आरोपितों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को ईडी द्वारा जब्त किए जाने को सही ठहराया। ईडी की इस कार्रवाई की निर्णायक प्राधिकरण (पीएमएलए), नई दिल्ली ने भी पुष्टि की है। गौरतलब है कि यह तीनों नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र में तीनटंगा के निवासी हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: