Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता कांड के बाद अमित शाह का बड़ा फैसला, ‘हर दो घंटे’ में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की मांगी रिपोर्ट

Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता में डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में हो रही सीबीआई जांच और आरजी कर अस्पताल से जुड़े हर छोटे-बड़े घटनाक्रमों और देशभर में जारी प्रदर्शनों की निगरानी की कमान खुद केंद्रीय गृह मंत्रालय और अमित शाह ने संभाली है. आरजी कर अस्पताल में बवाल के बाद पुलिस पर उठे सवालों और HC की प्रतिकूल टिप्पणियों के बाद गृह मंत्रालय ने बहुत बड़ा फैसला लिया है. MHA ने सभी राज्यों के पुलिस बलों को ‘हर दो घंटे’ में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
राज्यों में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है और सभी राज्यों/यूटी को आदेश जारी कर दिए हैं. कोलकाता बलात्कार और हत्या के बाद गृह मंत्रालय ने भारत के सभी पुलिस बलों को अधिसूचना जारी की है. इस सरकारी आदेश में सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे प्रदर्शनों के बीच अपने यहां की कानून व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट हर दो घंटे में ईमेल/फैक्स/व्हाट्सएप के माध्यम से केंद्र को भेजने को कहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी और हालात को आउट ऑफ कंट्रोल होने से रोकने के लिए ये कदम उठाया है.