देश दुनियाTrending Nowराजनीति

मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- नफरत फैलाने के इरादे से मनाते हैं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भाजपा नीत केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं और नफरत फैलाने के इरादे से ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मना रहे हैं।

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां एआईसीसी मुख्यालय में अपने संबोधन में खड़गे ने आरएसएस की आलोचना करते हुए कहा कि संघ परिवार ने अपने फायदे के लिए अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, ‘विविधता में एकता हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं। कुछ लोग प्रचार करते हैं कि हमें आसानी से आजादी मिल गई, लेकिन सच्चाई यह है कि लाखों लोगों ने बलिदान दिया, अपना घर छोड़ा और यहां तक ​​कि संपन्न परिवारों के लोगों ने भी जेलों में समय बिताया।’

नफरत फैलाने के इरादे से मनाते हैं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

उन्होंने कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलने के बजाय आज के शासक विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘वे नफरत फैलाने के इरादे से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाते हैं। जिन लोगों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग नहीं लिया, वे कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हैं और बिना किसी योगदान के शहीदों में गिने जाना चाहते हैं।’

Share This: