chhattisagrhTrending Nowक्राइम

न्यायधानी बिलासपुर में बदमाशों का आतंक जारी : दुकान में घुसकर परिवार पर चाकू से किया हमला,वीडियो वायरल

बिलासपुर । बिलासपुर में 6-7 बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दुकान में घुसकर दंपती और उनके बेटे की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकान संचालक Shop Operator और उसके माता-पिता पर चाकू, डंडे और बेसबॉल बैट से हमला किया। वारदात का CCTV वीडियो अब सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जूना बिलासपुर स्थित ज्वाली पुल के पास ऋषभ गोरख की ‘कटनी का चूना’ नाम से दुकान है। दुकान में ऋषभ और उसके पापा बैठते हैं। घटना 27 जुलाई की शाम करीब 6 बजे की है। ऋषभ दुकान में बैठा था। इसी दौरान प्रियांशु पनिकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और ऋषभ से गाली गलौज करने लगे। दुकान में ऋषभ के माता-पिता भी बैठे थे।

लाठी-डंडा, बेसबॉल बैट और चाकू लेकर प्रियांशु पनिकर और उसके 6-7 बदमाश दोस्त दुकान में घुस गए। पहले गाली-गलौज की, फिर ऋषभ गोरख पर बेसबॉल बैट और चाकू से हमला कर दिया। मारपीट करता देखकर उसके माता-पिता बीच-बचाव करने के लिए दौड़े, तो बदमाशों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद धमकी देकर सभी भाग निकले। मारपीट में घायल ऋषभ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हमलावर अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: