Paris Olympics 2024: भारत ने जीता तीसरा मैडल, स्वप्निल कुसाले ने मैराथन ऑफ शूटिंग में लहराया परचम
Paris Olympics 2024: नई दिल्ली. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता, जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का तीसरा मेडल है. भारत ने तीनों ही मेडल शूटिंग में जीते हैं. स्वप्निल कुसाले से पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस गेम्स में मेडल जीत चुके हैं. ओलंपिक इतिहास की बात करें तो स्वप्निल मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय शूटर हैं.
Paris Olympics 2024: 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड बुधवार को खेले गए थे. भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने नीलिंग में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर किया था. कुसाले गुरुवार को भी भारत की करोड़ों उम्मीदों पर खरे उतरे और देश को मेडल दिला दिया.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला मेडल मनु भाकर ने जीता. उन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला था. इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. अब पेरिस ओलंपिक के मेडलिस्ट में स्वप्निल कुसाले का नाम भी जुड़ गया है.
Paris Olympics 2024: भारत के लिए ओलंपिक में पहला मेडल 2004 में राज्यवर्धन राठौड़ ने दिलाया था. उन्होंने एथेंस ओलंपिक में यह मेडल जीता था. इसके बाद बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने सोने पर निशाना साधा. साल 2012 में बीजिंग ओलंपिक में भारत के दो शूटर मेडल लेकर आए. विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद शूटर्स को ओलंपिक मेडल जीतने के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ा.