Trending Nowशहर एवं राज्य

PM MODI : संसद बजट सत्र से पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

PM Modi: PM Modi targets opposition from Parliament budget session

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार केफैसले सहित कई मुद्दे उठा सकता है. संसद में कल बजट पेश किया जाना है. इससे पहले आज (22 जुलाई) वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी.

आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेशकिए जाने की उम्मीद है. इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक और जम्मूकश्मीर के बजट के लिए संसदकी मंजूरी भी शामिल है. विधेयक पेश होने के दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा भी देखा जा सकता है.

संसद के गरिमापूर्ण मंच का उपयोग करें

पीएम मोदी ने सभी सियासी दलों से अपील करते हुए कहा,’मैं सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा. आइए हम आने वाले चारसाढ़े चारसाल दल से ऊपर उठकर देश को समर्पित होकर संसद के गरिमापूर्ण मंच का उपयोग करें.’

140 करोड़ देशवासियों की आवाज दबाने का प्रयास

विपक्ष पर कड़ा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पार्लियामेंट के नए संसद गठन होने के बाद यह पहला सत्र था. 140 करोड़देशवासियों ने जिस सरकार को बहुमत के साथ सेवा करने का हुकुम किया. उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास कियागया. ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री को रोकने का उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया.’

गारंटी जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य: पीएम मोदी

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,’ सरकार कीगारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है

Share This: