
रायपुर। राज्य की लचर कानून व्यवस्था अपहरण लुट पाट हत्या एवं विगत दिनो बलौदाबाजार मे हुए आगजनी के विरोध मे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है। जिसकी तैयारियो को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन गांधी मैदान मे आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी।
कार्यकर्ताओ को निर्देश दिये गये है कि वार्ड मे लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जनता को इस आंदोलन के बारे मे बताकर उनको अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने के लिए अपील करे। ब्लॉक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो को अधिक से अधिक संख्या मे भीड़ लाने का भी निर्देश दिए गये है।