Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : पति की मौत के बाद रहस्यमय तरीके से गायब पत्नी, सती होने की आशंका

CG NEWS: Wife mysteriously disappears after husband’s death, suspicion of sati

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चिटकाकानी गांव में गुलापी गुप्ता नाम की महिला के कथित रूप से सती होने पर पुलिस जांच तेज हो गई है. 14 जुलाई की सुबह महिला के पति जयदेव गुप्ता की कैंसर से मौत हो गई. इसके बाद उनकी पत्नी गुलापी गुप्ता रात के समय घर से गायब हो गई. परिवार में महिला के बेटे का कहना था कि उसकी मां अपने पति की मौत के बाद परेशान होकर उनकी चिता स्थल जाकर सती हो गई हैं.

पति की मौत के कई घंटों बाद पत्नी के कथित तौर पर सती होने की जानकारी मिलने पर महिला के बेटे ने चक्रधर नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम ग्राम चिटकाकानी में मुक्ति धाम जाकर चिता की राख का सैंपल लेते हुए परिवार वालों का बयान भी लिया.

फॉरेंसिक टीम ने चिता की राख का लिया सैंपल –

जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेते हुए अन्य सभी पहलुओं पर फोकस किया है. उन्होंने कहा कि परिवार वालों से अलग-अलग बयान लेकर उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है. एसपी ने ये भी बताया कि आसपास के तालाब पर भी टीम भेजी गई है. ताकि, गायब गुलापी गुप्ता का पता चल सके.

महिला के सती होने की जताई आशंका –

इस घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को गायब महिला गुलापी गुप्ता का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं गांव में अभी भी कथित सती प्रथा को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. गांव के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. देखना ये है कि पुलिस टीम ने मौके से जो सैंपल लिये हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे क्या निकलता है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: