ANJANERI FORT VIDEO : अंजनेरी किले में बारिश नॉन स्टॉप, 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद बचाई गई 10 पर्यटकों की जान, देखें डरावना वीडियो ..

ANJANERI FORT VIDEO: Rain non-stop in Anjaneri Fort, lives of 10 tourists saved after 6 hours of rescue, watch scary video..
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में पर्यटकों के लिए बारिश मुसीबत बनकर सामने आई। दरअसल, कुछ पर्यटक रविवार को नासिक के अंजनेरी में घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से कुछ ही देर में पानी की तेज धार बहने लगी। वहीं पानी की तेज धार के बीच पर्यटकों के फंसे होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक एक-दूसरे का हाथ पकड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटकों को बचा लिया गया।
Despite IMD’s warnings of heavy rain and advisories against climbing forts, tourists from Nashik climbed Anjaneri Fort on Sunday and got stuck in a sudden downpour. They were rescued by the district disaster management team.#Tourists #AnjaneriFort #IMD #Monsoon #Nashik pic.twitter.com/EZAbjEuAsU
— Lokmat Times (@lokmattimeseng) July 15, 2024
6 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन –
दरअसल, नासिक जिले के अंजनेरी में पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। फॉरेस्ट विभाग के कर्मियों ने किसी तरह से पर्यटकों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। वहीं करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकला जा सका। बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक रविवार को अंजनेरी में घूमने गए थे। इसी बीच अचानक अंजनेरी पहाड़ और आसपास के इलाके में हुई जबरदस्त बारिश होनी लगी। बारिश की वजह से पहाड़ पर पानी की तेज धार बहने लगी। सभी पर्यटक पानी के बहाव के बीच फंस गए। ये घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई जा रही है।
रायगढ़ किले पर भी फंसे थे पर्यटक –
कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला रायगढ़ जिले में भी देखने को मिला था। दरअसल रायगढ़ के किले पर कुल पर्यटक घूमने के लिए आए थे, लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि किले की सीढ़ियों से तेज धार के साथ पानी बहने लगा। वहीं कई पर्यटक किले की सीढ़ियों पर फंस गए। पर्यटक काफी देर तक सीढ़ियों पर रुके रहे और जान बचाने के लिए रेलिंग को पकड़े रहे। हालांकि बाद में इन पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया और साथ ही किले पर आवाजाही को बंद कर दिया गया था।