Trending Nowदेश दुनिया

Manipur Violence News: राहुल गांधी ने फिर मणिपुर में जारी हिंसा का उठाया मुद्दा, कहा – पीएम को सुननी चाहिए उनकी तकलीफ

Manipur Violence News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मणिपुर में जारी हिंसा का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर आज भी बंटा हुआ है. मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वे राज्य का दौरा कर शांति की अपील करें. राहुल गांधी लगातार मणिपुर का मुद्दा उठा रहे हैं. हाल ही में खत्म हुए संसद के विशेष सत्र में भी राहुल समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने मणिपुर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी.

दो टुकड़ों में बंटा हुआ है मणिपुर

राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘मणिपुर की स्थिति में आज भी सुधार नहीं हुआ है और वह दो टुकड़ों में बंटा हुआ है’, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य का दौरा कर लोगों की तकलीफ सुननी चाहिए और शांति की अपील करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल मणिपुर में शांति की ज़रूरत को संसद में पूरी शक्ति के साथ उठाकर, सरकार पर इस त्रासदी को खत्म करने का दबाव बनाएंगे.

 

Share This: