Trending Nowशहर एवं राज्य

CRICKET BREAKING : वर्ल्ड कप जीत की खुशी, 4 जुलाई को यहां होगी विजयी परेड, रोहित शर्मा ने X पर किया पोस्ट

CRICKET BREAKING: Joy of World Cup victory, victory parade will be held here on 4th July, Rohit Sharma posted on X

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी-20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम घर वापस आने के लिए तैयार है। पिछले तीन दिनों से बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसे रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।

भारत लौटने के बाद 4 जुलाई को मुंबई में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के सम्मान में विजय परेड आयोजित होगी, जिसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह और कप्तान रोहित शर्मा ने एक्स पर पोस्ट के जरिए दी।

जय शाह ने एक्स पर लिखा, “ टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के सम्मान में आयोजित विजय परेड में शामिल हों! 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम की ओर चलें। इससे पहले गुरुवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप लेकर घर लौट रही भारतीय टीम से मुलाकात कर सकते हैं।

वर्ल्ड कप विजेता टीम को मूल रूप से सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) बारबाडोस से रवाना होना था, लेकिन तूफान बेरिल के कारण इसमें देरी हुई, जो श्रेणी 3 से 5 तक तीव्र हो गया।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: