Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME NEWS : बाइकर्स लुटेरों का आतंक, सराफा कारोबारी का सोने से भरा 2 बैग लेकर फरार

CG CRIME NEWS: Bikers terrorized by robbers, bullion trader absconds with 2 bags full of gold

रायगढ़। शहर के चक्रधर नगर चौक में स्थित ओम ज्वेलर्स के संचालक पास में ही रहने वाले सरला विला रहवासी द्वारा किया जाता है। सराफा कारोबारी द्वारा दुकान में काम करने वाले महिला कर्मचारियों के माध्यय से रोजाना की तरह वह अपना दुकान बंद किया। ततपश्चात दुकान में रखे सोनें चांदी के आभूषणों को सुरक्षित जगह अपने घर में रखता था। दुकान से महज 40 से 50 कदमो की दूरी पर सरला विला रिहायशी हाइट है।

बताया जा रहा है कि दुकान बंद करने से पहले संचालक द्वारा रोजाना की तरह अपने दुकान में रखे सोनें चांदी से भरे दो बैग तैयार करके अपने कर्मियों के माध्यम से भिजवाया गया। वहीं, ज्वेलर्स के कर्मचारी आभूषण से भरा बैग लेकर जब निकले और कुछ दूर ही पहुंच पाये थे तभी कथित तौर पर पल्सर में सवार दो लोग अचानक उनसे बैग छीनकर बाईक में ही फरार हो गए हैं। उठाईगिरी की सूचना ज्वेलर्स दुकान के संचालक द्वारा चक्रधर नगर थाने में दिये जाने पर तत्काल चक्रधर नगर पुलिस, व सायबर टीम के साथ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मौके पर पहुंचे।

मौका मुआयना करने के बाद कई तरह के दिशा निर्देश आरोपितों को पकड़ने के दिए है। उधर यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस लिहाज से आरोपियों की पतासाजी के लिये तत्काल शहर के चारो तरफ नाकेबंदी कराने के बाद चार अलग-अलग टीमें बनाकर उठाईगिरी की धरपकड़ के लिये अभियान तेज कर दिया है।

हालांकि 12 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी आरोपित के बारे में पुलिस के हाथ अभी तक कोई महती सुराग नही लगा हैं।फिलहाल बैग में कितने रकम का जेवर था इसका आंकलन आज होने के बाद थाने में अपराध दर्ज होगा। यहां यह भी बताना लाजमी होगा कि हाल ही के दिनों में इसी क्षेत्र के अतरमुडा इलाके के ज्वेलर्स दुकान में ऐसी वारदात हो चुकी है। वही करीब 3 साल पहले बोइरदादर हेमा ज्वेलर्स में भी सेंधमारी की वारदात हो चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: