Protest In Parliament : विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन, लगाए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
Protest In Parliament : संसद परिसर में हो रहे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसद संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया था. वहीं आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. इसको लेकर भी सदन में मुद्दा उठाया जा सकता है. नीट परीक्षा को लेकर मणिकम टैगोर और केसी वेणुगोपाल ने स्थगन प्रस्ताव दिया है.