Trending Nowखेल खबरशहर एवं राज्य

BIG BREAKING : T20 का खिताब जीतने के बाद कोहली ने दिया फैंस को झटका !

BIG BREAKING: After winning the T20 title, Kohli shocked the fans!

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है. कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है.

खिताब जीतने के बाद कोहली ने कर दिया ऐलान

फाइनल जीतने के बाद कोहली ने कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, बस मौका था, अब या कभी नहीं जैसी स्थिति. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे.’

कोहली ने कहा, ‘हां, मैंने जीता है, यह एक खुला रहस्य था. ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था. अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार लंबा रहा है. आप रोहित जैसे किसी खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और यह मेरा छठा है. वह इसका हकदार हैं.’

कोहली की धांसू फिफ्टी ने टीम को बनाया चैम्पियन

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की.

इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: