Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सुधार गृह से 10 नाबालिग फरार, ग्रील तोड़ी फिर फांदी दीवार

CG BREAKING: 10 minors escaped from the correctional home, broke the grill and then jumped over the wall.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सुधार गृह से 10 नाबालिग के फरार होने का मामला सामने आया है। नाबालिगों ने पहले खिड़की की ग्रील तोड़ी फिर दीवार फांदकर भाग गए। सभी आरोपी हत्या और दुष्कर्म मामले में सुधार गृह में बंद थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक माना स्थित बाल सुधार गृह से शनिवार सुबह 4-5 बजे की नाबालिगों ने मिलकर कमरे की खिड़की की रॉड को पहले मोड़ा फिर उखाड़ दिया। इसके बाद वे एक-एक करके सुधार गृह से फरार हो गए। वहां के कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान जब शक हुआ। उन्होंने कमरों की जांच की, तो नाबालिग कमरे में नहीं मिले।

 

 

Share This: