chhattisagrhTrending Now

CG Liquor Scam News : फिर बढ़ी अनवर ढेबर की मुसीबत, गिरफ्तार करने रायपुर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी कारोबारी अनवर ढेबर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों हाईकोर्ट ने जमानत मिलने के बाद अनवर ढेबर रिहाई का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन यूपी STF की टीम अनवर का प्रोडक्शन वारंट लेकर उन्हें गिरफ्तार करने रायपुर पहुंच गई. इधर इस बात की भनक लगते ही अनवर ढेबर के परिजन और समर्थक भी एम्बुलेंस लेकर जेल पहुंच गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती की मांग कर रहे है.

बता दें कि 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में नकली होलोग्राम बनाने को लेकर जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी की 19 जून को मेरठ में पेशी होनी है. जिसके लिए यूपी पुलिस रायपुर ने न्यायलय में आवेदन दाखिल कर आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी. कोर्ट ने सोमवार को तीन में से दो आरोपी ढेबर और त्रिपाठी को यूपी ले जाने की इजाजत दे दी. इसी सिलसिले में सोमवार की दोपहर जब आरोपियों को यूपी ले जाने के लिए पुलिस का अमला रायपुर जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन द्वारा इन आरोपियों की तबियत ख़राब होने का हवाला देते हुए यूपी ले जाने से रोक दिया गया. इसके बाद मंगलवार की दोपहर यूपी पुलिस की एक टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंच गयी और शराब घोटाले में जेल में बंद आरोपी अनवर और त्रिपाठी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी. अब देखना ये है कि अनवर ढेबर को रिहाई मिलती है या यूपी STF की टीम हिरासत में लेकर जाती है.

 

Share This: