chhattisagrhTrending Now

अवन्ति विहार कॉलोनी नाला में नई पुलिया और चौड़ीकरण का कार्य जल्द करवाने रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया भूमिपूजन

रायपुर। आज रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 के तहत शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के तहत अवन्ति विहार नाला क्षेत्र में जल भराव की समस्या दूर कर नवीन पुलिया का निर्माण पानी के सुगम निकास प्रबंधन को करवाने और व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार नाला क्षेत्र का चौड़ीकरण करवाने का कार्य अधोसंरचना मद के तहत स्वीकृत लागत से करवाने वार्ड पार्षद सीमा संतोष साहू, जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता संजय कुमार वर्मा सहित अवन्ति विहार कॉलोनी क्षेत्र के रहवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं,

नवयुवकों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए प्रारम्भ करवाया. रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने जोन 9 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को शीघ्र स्वीकृति के अनुसार कार्य प्रारम्भ करवाकर तेजी के साथ गुणवत्ता सहित मॉनिटरिंग करते हुए कार्य जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु जल भराव की समस्या क्षेत्र में दूर कर सुगम निकासी प्रबंधन की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया. वार्ड पार्षद श्रीमती सीमा संतोष साहू ने क्षेत्र में जलभराव की समस्या दूर कर सुगम निकासी प्रबंधन हेतु कार्य प्रारम्भ करवाने रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा को सभी वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: